दोस्तों अगर कोई भी मोबाइल या टैबलेट बहुत धीमे चलता हो तो उसे चलाने का मन नहीं करता है। ऐसे डिवाइस में आप कोई भी काम करो वह बहुत धीरे-धीरे होता है, जैसे कि अगर आप कोई ऐप खोल रहे हो तो वह 2 मिनट बाद खुलेगा। इस तरह से न सिर्फ हमारा समय बर्बाद होता है बल्कि डिवाइस भी गर्म हो जाता है।
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की कोई भी स्मार्टफोन या टैबलेट समय के साथ धीमा क्यों हो जाता है और जो स्मार्टफोन टैबलेट धीमा चल रहा है उसको तेज कैसे किया जा सकता है।
मोबाइल या टैबलेट हैंग क्यों होते हैं?
अगर आपका फोन है तब बहुत धीमी चल रहा है या हैंग हो रहा है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर यह होता क्यों है? इसके पीछे का कारण क्या है? तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की मोबाइल टैबलेट हैंग होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे की:
- पुराना और कमजोर प्रोसेसर
- कम रैम का होना
- अधिक गर्म हो जाना
- स्टोरेज भर जाना
- एनीमेशन का टाइम ज्यादा होना
अगर आपके डिवाइस में कोई पुराना या काम ताकत वाला प्रोसेसर लगा है तो आपको हैंग की समस्या देखने को मिलेगी। प्रोसेसर किसी भी डिवाइस का दिमाग होता है और यह उसकी काम करने की स्पीड को नियंत्रित करता है। जितना फास्ट प्रोसेसर होगा उसे डिवाइस में सारे काम उतने ही जल्दी होंगे।
मोबाइल या टैबलेट को तेज काम करने के लिए ज्यादा और फास्ट रैम की जरूरत पड़ती है तो अगर आपका डिवाइस में 4GB या उससे कम रैम है तो आपका डिवाइस हैंग करने लगता है। रैम एक साथ कई सारे काम करने में हमारी मदद करता है।
कई बार अच्छा प्रोसेसर और ज्यादा रैम होने के बावजूद भी टैबलेट या मोबाइल हैंग करने लगते हैं उसके पीछे सबसे बड़ा कारण है उसका ज्यादा गर्म हो जाना। ज्यादा गर्म होने की वजह से प्रोसेसर ठीक से अपना काम नहीं कर पाता और इसलिए डिवाइस में हैंग की प्रॉब्लम देखने को मिलती है।
दोस्तों अगर आपका टैबलेट स्मार्टफोन में इंटरनल स्टोरेज भर गया है यानी कि उसमें 2GB से काम की जगह बची है तब भी आपका टैबलेट है स्मार्टफोन हैंग करता है।
इन सब के अलावा भी एनीमेशन टाइम का ज्यादा होना भी एक कारण है। इसकी वजह से जब आप किसी भी ऐप को ओपन या क्लोज करते हैं तो ऐप के ओपन या क्लोज होने में ज्यादा समय लगता है और हमारा तब या स्मार्टफोन लैगी फील होता है।
स्मार्टफोन या टैबलेट में हैंग की समस्या को कैसे ठीक करें?
दोस्तों अभी-अभी हमने डिवाइस में हैंग प्रोबलम क्यों आती है यह जान लिया है, चलिए जानते हैं कि हम किन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने डिवाइस से इस हैंग की प्रॉब्लम को खत्म कर सकते हैं।
अनयूज़्ड ऐप को डिलीट करें: दोस्तों जैसा कि ऊपर बताया है कि अगर आपके फोन में इंटरनल स्टोरेज की कमी होती है तो भी तो भी उसमें हैंग की समस्या देखने को मिलती है, इसलिए आपको अपने डिवाइस में सिर्फ उन्हें एप्स को इंस्टॉल करके रखना है जिनका आप उपयोग करते हैं। अगर कोई ऐसा ऐप मौजूद है जिसे आप बिल्कुल भी use नहीं करते तो आप उसे तुरंत डिलीट कर दें।
बैकग्राउंड ऐप को बंद करें: अगर आपका डिवाइस में 4GB से कम रैम है तो आपको बहुत सारे एप्स को एक साथ ओपन करके बैकग्राउंड में नहीं रखता है, ऐसा करने से आपका रैम जल्दी भर जाता है और डिवाइस हैंग करने लगता है। इसलिए आप ऐप का उपयोग करने के बाद उसे जरूर बंद कर दें।
- होम बटन के पास वाले “Recent Apps” बटन पर टैप करें
- “Close All” या “सभी बंद करें” पर टैप करें
कैशे डेटा क्लियर करें: दोस्तों आप जितने भी अप उसे करते हैं वह सारे ऐप कुछ न कुछ अस्थायी डेटा (Cache) स्टोर करते हैं। समय के साथ ये कैश डेटा डिवाइस को धीमा कर देता है। इसलिए जरूरी है कि हर तीसरे दिन इन एप्स से कैशे डाटा को डिलीट किया जाए।
- सेटिंग्स > ऐप्स > कोई भी ऐप चुनें > स्टोरेज > कैश क्लियर करें
एनिमेशन स्पीड कम करें: शायद आपको पता नहीं होगा पर आपका फोन में एक ऐसी सीक्रेट सेटिंग है जिसकी वजह से आप अपने धीमे बड़े डिवाइस को दो गुना ज्यादा तेज कर सकते हैं। वैसे तो यह सेटिंग सिर्फ डेवलपर के लिए ही है लेकिन आप एक छोटा सा ट्रिक करके इसका फायदा उठा सकते हैं:
- अपने डिवाइस की सेटिंग में जाएं
- सेटिंग में About Phone या About Device में जाएं
- वहां पर आपको Software Info नाम का एक ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको Build Number पर 6 से 7 बार लगातार क्लिक करना है
- ऐसा करने से आपका फोन में एक नई सेटिंग Developer Option नाम से इनेबल हो जाएगी
- अब आपको Developer Option में आना है यहां पर आपको Window Animation Scale नाम से एक ऑप्शन दिखेगा उसको देखना है
- Animation Scale डिफॉल्ट 1x पर सेट रहता है आप इसको 0.5x या ऑफ भी कर सकते हैं
- ऐसा करने से आपके ऐप ओपन होने और क्लोज होने की स्पीड बढ़ जाएगी
ऊपर बताए गए इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने डिवाइस से हैंग प्रोबलम को फिक्स कर सकते हैं, आपका डिवाइस किसी भी ब्रांड या किसी भी कंपनी का हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इन तरीकों का इस्तेमाल आप किसी भी कंपनी के फोन या डिवाइस पर कर सकते हैं।
FAQs
क्या फैक्ट्री रीसेट करने से फोन तेज हो जाता है?
हाँ, लेकिन इसे आखिरी विकल्प के रूप में ही अपनाएं।
क्या Samsung फोन में RAM बढ़ाई जा सकती है?
नहीं, लेकिन कुछ मॉडल्स में “RAM Plus” नाम का फीचर होता है जिससे वर्चुअल RAM मिलता है।
क्या डिवाइस केयर डेली चलाना जरूरी है?
नहीं, लेकिन सप्ताह में 1-2 बार ऑप्टिमाइज़ करना अच्छा होता है।